इन्टरनेट नहीं है तो घबराएँ नहीं, ये हैं कुछ ऐसे एप्स जिनको आप चला सकते हैं ऑफलाइन
नई दिल्ली। हम सब अपने स्मार्टफोन में बहुत सारे एप्स यूज़ करते हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल ऑनलाइन ही काम करते या कहें तो उन्हें चलाने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होती हैं। लेकिन तब हम क्या करें जब इन्टरनेट कनेक्शन न हो। आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जो आप ऑफलाइन भी चला सकते हैं-
Google Maps-
यह ऐप आपके उन जगहों पर बहुत काम आ सकता है जहां के बारे में आपको कोई भी जानकारी नहीं है। गूगल ने अपने इस ऐप में ऑफ लाइन फीचर भी शामिल किया है। यानी की आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस जगह का मैप पहले ही डाउनलोड करना होगा जहां आप जा रहे हैं। यानी की अगर आप लद्दाख जा रहे हैं, तो आपको लद्दाख का मैप पहले ही डाउनलोड करना होगा। इससे बाद अगर लद्दाख पहुंचने पर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं भी आता है, तो आप वहां के हर जगह को अपने गूगल मैप में ढूंढ सकते हैं।
अगर आपको पढ़ने का शौक है तो यह ऐप आपके बड़े काम आ सकता है। इस ऐप में आप कई भाषाओं में अखबार, मैग्जीन, बुक्स और कॉमिक्स पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप में डाउनलोड करने के बाद उसके कभी भी ऑफ लाइन पढ़ सकते हैं।
Google Translate-
यह ऐप आपके बड़े काम आ सकता है खास कर वहां जहां की भाषा को आप नहीं जानते हैं। गूगल ने अपने इस ऐप में ऑफ लाइन फीचर भी शामिल किया है। यानी की आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप किसी भी जगह की भाषा को अपनी पसंद की भाषा में पढ़ सकते हैं।
यह ऐप दुनिया की 27 भाषाओं को स्पोर्ट करता है।
Xender-
यह एक फाइल ट्रांसफरिंग ऐप है। इसकी मदद से आप अपने फोन में पड़े ऑडियो, वीडियोज, फोटोज जैसे डाटा को किसी भी स्मार्टफोन में मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन डाटा को अपने फोन में रिसीव भी कर सकते हैं। इस ऐप अपने तेज डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका ऑफ लाइन काम करना शामिल है।