अब विमानों में एयर प्लेन मोड से मिलेगी निजात, BSNL को मिला ब्रॉडबैंड का लाइसेंस

दिलीप कुमार

भारत सरकार के पीएसयूज की टेलीकाम कंपनी बीएसएनल को देश में इनमारसैट के अन्तर्गत ग्लोबल एक्सप्रेस मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश को लेकर लाइसेंस मंजूर कर दिया गया। उच्च गति की संपर्क सुविधा दी जा सकेगी। यह घोषणा बुधवार को ब्रिटेन में किया गया है। इस मंजूरी के बाद बीएसएनएल इनमारसैट टर्मिनल का उपयोग कर एयरलाइन्स के लिए विमानों के उड़ानों के दौरान और समुद्री जहाजों को की मोबाइल सैटेलाइट संचार कंपनी इनमारसैट ने किया है।


इनमारसैट इंडिया के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा के मुताबिक स्पाइसजेट और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पहले ही नई जीएक्स सेवाओं के लिए समझौते कर चुकी हैं। इससे 50 एमबीपीएस की क्षमता मिल सकेगी।


श्री शर्मा ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत होने के साथ भारतीय घरेलू एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां को देश के ऊपर से उड़ान के दौरान उच्च गति की संपर्क सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही विमान में बैठे यात्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं वो उड़ान के दौरान ऐप के जरिये कॉल भी कर सकेंगे।

आपको बतातें चलें कि अब तक विमान से यात्रा करते वक्त सभी यात्री अपनें फोन को एयर प्लेन मोड में कर लेते थे लेकिन अब से कुछ महीनें बाद से सभी यात्री विमान यात्रा के दौरान इंटरनेट का लाभ उठानें लगेंगे। इनमारसेट द्वारा जारी बयान में स्पाइसजेट ने कहा कि वह इस साल के समाप्ति तक नए बोइंग 737 मैक्स विमान पेश करने के साथ ही अपने यात्रियों को महत्वपूर्ण संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि बीएसएनएल को दूरसंचार विभाग से मिले उड़ान और समुद्री संपर्क लाइसेंस के तहत जीएक्स सेवाएं सभी भारतीय ग्राहकों को मिलेंगी।

LIVE TV