
वाशिंगटन| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा निर्धारित की। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग 2021 तक पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण करे। 2021 में ट्रंप का मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के समकक्ष री योंग हो से अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में मिलने की इच्छा भी जताई।
यह भी पढ़े : पूर्णिया बाल सुधारगृह में हाउस फादर समेत 2 की हत्या, 5 कैदी फरार
पोम्पियो ने जारी बयान में कहा, “इस सुबह मैंने उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष री होंग यो को अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में मिलने के लिए आमंत्रित किया, जहां हम दोनों संयुक्त राष्ट्र महसभा बैठक में हिस्सा लेंगे।”
उन्होंने कहा, “यह उत्तर कोरिया के तेजी से परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया के जरिए अमेरिका, उत्तर कोरिया संबंधों में बदलाव के लिए वार्ता की शुरुआत होगी।”