
एजेंसी/नोएडा : फायर ब्रिगेड ने अपनी क्षमताओं में बढ़ोतरी की है। यह बात अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान सामने आई है। इस सप्ताह के तहत 32 और 42 मीटर के दो अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म मशीन और 5 वाॅटर बाउजर अग्नि शमन विभाग के बेड़े में शामिल हो गई। 42 मीटर हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से 14 वीं मंजिल तक की ऊंचाई पर लगी आग को दमकल कर्मचारी आसानी से बुझा सकेंगे।
दरअसल इस मशीन के ही साथ प्राधिकरण की ओर से विभाग को मिले वाटर बाउजर मशीन की क्षमता 12 हजार लीटर पानी की बताई गई है। फायरब्रिगेड के पास इस तरह के यंत्र आ जाने से आपदा प्रबंधन में राहत मिलेगी साथ ही ये मशीनें हाईराईज़ बिल्डिंग में लगी आग को नियंत्रित करने में सहायक होेंगी।
उपकरणों को विभाग को सौंपे जाने के ही साथ मुंबई में 14 अप्रैल 1944 को हुए अग्निकांड में शहीद हुए 66 दमकल कर्मचारियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण एस, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अग्नि शमन अधिकारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली सेक्टर 20 अमरनाथ यादव समेत अन्य दमकलकर्मी शामिल हुए।