
नई दिल्ली। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार के धुर विरोधी हो चुके हैं। इस कारण वे उनके कान खीचने से लेकर उन्हें नीचा दिखाने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ते। ताजा मामले में मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल को हथियार बनाते हुए उन्होंने नीतीश की जमकर खिल्ली उड़ाई। कैबिनेट में नीतीश की पार्टी जेडीयू के किसी भी नेता को जगह न मिलने पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘झुंड से अलग हो चुके बंदर को कोई नहीं पूछता’।
इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि, ‘दो नाव पर सवारी करने वाले मुश्किल में ही फंसते हैं’।
कृषि मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को न बदलने पर चिदंबरम ने की आलोचना
बता दें बीतें दिनों नीतीश द्वारा पाला बदलकर बीजेपी के साथ चले जाने से पूरा यादव परिवार आक्रामक मूड में है। ऐसे में वह नीतीश पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहें हैं।
ख़बरों के मुताबिक जेडीयू मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के रवैये से नाखुश है। वहीं कैबिनेट में फेर-बदल होने से पूर्व अटकले थीं कि नीतीश की पार्टी ने एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री पर हामी भरी है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसी कारण लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार पर हमले का मौका मिल गया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अपनी जनता को धोखा देने वालों को दूसरे भी नहीं पूछते हैं।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ‘दो नाव पर चलना और टांग फट कर मरना… नीतीश दो नाव की सवारी कर रहे हैं, वे अपनी ही चालाकी में फंस गए’…
बता दें शनिवार की दोपहर तक मंत्रियों की संख्या और पोर्टफोलियो को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच खीचतान जारी रही।
बताया जाता है कि मोदी और अमित शाह की उलझन ये थी कि शिवसेना के पास लोकसभा के सांसद जेडीयू के मुकाबले ज्यादा हैं।
बेपटरी हुई ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा, दो घंटे तक थमा रहा सफर
मोदी के मंत्रिमंडल में पार्टी की ओर से एकमात्र अनंत गीते उद्योग मंत्री हैं। अब ऐसे समय में अगर जेडीयू को दो मंत्री बनाये जाते, तो शिवसेना का नाराज होना स्वाभाविक हो जाता।
बता दें दोनों दलों में गहन विचार-विमर्श होने बाद भी हल नही निकला। इसके अलावा ये भी बताया जाता है कि बीजेपी की तरफ से दिए गए ऑफर से नीतीश कुमार संतुष्ट नहीं थे।
इसके बाद से लालू ने नीतीश पर भड़ास निकालते हुए कई ट्वीट कर डाले। एक ट्वीट में लालू यादव ने कहा कि, ‘खूंटा बदलने से क्या भैंस ज़्यादा दूध देगी?’
इसी नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि, ‘बिहार से दोनों नवनियुक्त मंत्री बिहार CM और Deputy CM विरोधी खेमे से हैं… मैसेज clear है बॉस…
देखें वीडियो :-