देश के सबसे बड़े चुनावी रणनीतिकार ने थामा नीतीश कुमार का हाथ, शाह की बढ़ सकती है चिंता

नई दिल्ली। वर्तमान की सियासत में तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जनता दल यूनाइटेड में एंट्री मार दी है। आज जनता दल यूनाइटेड की होने वाली कार्यकारिणी बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

prshant

गौरतलब है कि पिछलें कुछ दिनों से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राजनीति में हाथ आजमाने की चर्चाएं तेज थी। जिसका पीके ने खंडन करते हुए कहा था कि इस समय उनका ऐसा मन बिल्कुल नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह किसी भी पार्टी का खुले तौर पर प्रचार करते नजर नहीं आएंगे जैसा वह पहले करते थे।

जाहिर है कि देश में प्रशांत किशोर (पीके) का नाम उस समय आया था जब 2014 के लेकसभा चुनाव को उन्होंने मोदी लहर में बदल कर भारतीय राजनाति के इतिहास में नया अध्याय लिखा था। बाद में बीजेपी के खिलाफ लालू, नीतीश और राहुल का साथ देकर बिहार में महागठबंधन को विजयी बनाया था। 2017 में भी पंजाब विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह को सूबे का कैप्टन बनाने में पीके का ही हाथ रह चुका है।

यह भी पढ़े: ‘टीपू भैय्या’ ने गठबंधन पर कह दी ऐसी बात की आप भी रह जायेंगें दंग

प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने से भाजपा के लिए समस्यां खड़ी हो सकती है क्योंकि वर्तमान में दोनें पार्टियों के बीच बिहार में लोकसभा की सीटों के बटवारें को लेकर मतभेद चल रहे है। पीके के सभी पार्टियों से संबंध अच्छे होने के कारण कयास लगाए जा रहे है कि कहीं नीतीश भाजपा के साथ याराना खत्म कर किसी और के साथ दोस्ती की कसमें ना खा ले। पीके और अमित शाह के बीच भी खटास 2015 बिहार विधानसभा  से चल रही है जो 2017 के पंजाब चुनाव में बढ़ गई थी।

LIVE TV