नीतीश के पास न कोई सोच है, न ही सिद्धांत और न ही कोई नीति : लालू प्रसाद

नीतीश कुमारपटना| बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास न कोई सोच है, न ही सिद्धांत और न ही कोई नीति है। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि नीतीश कुमार सही आदमी नहीं है, लेकिन देश में ऐसी स्थिति बनी थी, जिसके कारण हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया।”

नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के बाद राजद द्वारा पहली बार शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पटना के गांधी मैदान में बुलाई गई ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, “नीतीश को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से जलन हो गया। नीतीश को दलितों से भी जलन है।

मुसलमानों ने गुजरात में किया ऐसा काम कि पीएम मोदी भी हुए कायल, तारीफ में कह डाला…

एक बार नीतीश मेरे घर आए और कहा कि हमें आशीर्वाद दे दीजिए। इस बार भर मुख्यमंत्री बना दीजिए। हम बना दिए। जब बन गया तो पैंतरा लेने लगा। नीतीश को खतरा था तेजस्वी यादव से।”

लालू ने नीतीश पर पूरे परिवार को अपमानित करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली जाकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलकर सभी मामले दर्ज कराए।

लालू ने कहा, “गरीबों ने मेरा चेहरा देखकर महागठबंधन को वोट किया और अब नीतीश बदल गए। मैं सिद्धांत का पक्का हूं। दिल के आपरेशन के बावजूद मैंने बिहार चुनाव के दौरान 10-10 दौरे एक दिन में किए।”

सिरसा में बेअसर थी भारत सरकार, चलता था बाबा का गैरकानूनी ‘सिक्का’

उन्होंने सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें जद (यू) और भाजपा के भी कई नेता शामिल हैं। उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में और धड़ल्ले से शराब बिक रही है, होम डिलीवरी हो रही है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV