नीतीश कुमार दूसरी बार हुए कोविड पॉजिटिव, पिछले चार दिनों से बुखार से है पीड़ित

Pragya mishra

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे।71वर्षीय सीएम नीतीश कुमार जो दूसरी बार पॉजिटीव पाये गए है। पिछले चार दिनों से है बुखार पीड़ित थे।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। वह पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थे, लेकिन मंगलवार को उनमें कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद  कोरोना की पुष्टि की गयी।बताया जा रहा है कि इससे पहले सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।  पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे। वह न तो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विदाई समारोह में शामिल हुए थे और न ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश भाजपा से नाराजगी के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। हालांकि, अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 सूत्रो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,159 लोग इस महामारी से ठीक हुए है, जबकि 36 लोगों की मौत हो गयी। बता दे कि 5-6दिनों में देश में कोरोना मामलों में तेजी में थोड़ी कमी आई है। कई राज्यों में मरीज तेजी से बढ़े हैं तो कहीं कम हुए हैं। डेली संक्रमण दर(rate) में भी बढ़ोतरी हुई है।

 

 

LIVE TV