शीर्ष संस्थानों की घोषणा, इस IIT ने तीसरी बार मारी बाज़ी, देखें टॉप 10 की लिस्ट

भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सूचीबद्ध करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग आज 9 सितंबर को जारी हो गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोपहर 12 बजे NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 जारी किया। इस साल जारी रैंकिंग में टॉप 10 संस्थानों में 8 IITs और 2 NITs हैं।

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की सूची में टॉप पर IIT मद्रास है। इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है। नौवें नंबर पर JNU और दसवें नंबर पर BHU है। NIRF रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय श्रेणी में एक बार फिर शीर्ष पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), तीसरे नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), चौथे नंबर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम है।

NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए और कानून – कुल मिलाकर, दस श्रेणियों के लिए की गई है।

LIVE TV