‘निर्भया काण्ड’ रोकने को लांच ‘निर्भीक गन’ पहले दिन ही हुई पीछे!

निर्भीक गनकानपुर। सोलह दिसंबर की रात की वो काली रात कौन भूल सकता है जब निर्भया गैंग रेप की घटना दिल्ली सहित पूरा देश दहल उठा था। ऐसा दोबारा न हो और महिलाओं को निर्भीक बनाने के उद्देश्य से सरकार कानपुर फील्ड गन फैक्ट्री में उनकी आत्मरक्षा के लिए साइज में छोटी और वजन में हल्की रिवाल्वर बनाई गई। निर्भया के नाम पर इसका नाम भी ‘निर्भीक गन’ रखा गया है।

रिवाल्वर की लांचिंग के दिन से ही महिलाएं इस रिवॉल्व्र को पाने की दौड़ में पीछे रह गईं। समारोह में ही 10 में से 3 रिवॉल्वकर महिलाओं को तो 7 रिवॉल्व्र पुरुषों को दी गईं हैं।

बता दें प्रोडक्शन में कम होने के चलते महिलाओं की वेटिंग लिस्ट लम्बी हो गई।

कानपुर फील्ड गन फैक्ट्री के अस्सिसटेंट वर्क मैनेजर विवेकानंद चौबे ने बताया कि निर्भीक गन टाइटेनियम एलॉय से बनी पॉइंट 32 बोर की लाइटवेट रिवॉल्वर है। इसका कुल वजन 530 ग्राम है।

नीति आयोग ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- ‘टीम भावना’ से कर रही कार्य

उन्होंने बताया कि यह दिखने में काफी छोटी है यही वजह है कि महिलाओं के साथ-साथ ये पुरुषों को भी बहुत पसंद आ रही है। साइज और वजन के चलते ये गन आसानी से महिलाएं अपने बैग में रख सकती हैं।

अस्सिसटेंट मैनेजर के मुताबिक इस रिवॉल्वर को पुरुषों को भी बेचा जा रहा है, लेकिन महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

दाम ज्यादा होने के कारण महिलाओं ने बनाई दूरी

कानपुर फील्ड गन फैक्ट्री की ओर से जारी ‘निर्भीक गन’ के रेट पर गौर करें तो एक गन 1 लाख 26 हजार रुपये की आ रही है। वहीँ बाजार में मौजूद दूसरी रिवॉल्वरर को देखते हुए ये रेट कहीं ज्यादा हैं।

बता दें 0.32 एमके 111 (एल) कैटेगरी की निर्भीक गन की कीमत 99 हजार रुपये प्लस टैक्स के बाद 1.26 लाख रुपये की पड़ती है।

जबकि इसी कैटेगरी की दो और गन 66 और 77 हजार रुपये टैक्स सहित आ रही है।

पांच हजार गन की हो चुकी हैं सप्लाई

अस्सिसटेंट वर्क मैनेजर के अनुसार फैक्ट्री में ‘निर्भीक गन’ का प्रोडक्शन हर साल 2 से ढाई हजार है। साढ़े तीन साल में फैक्ट्री करीब 5 हजार गन ग्राहकों को सप्लाई कर चुकी है। वहीँ सैकड़ों आवेदन अभी भी प्रतीक्षा में हैं।

गंगा किनारे के किसानों की उपेक्षा कर रही योगी सरकार : नरेश उत्तम

निर्भीक गनकी खासियत

दिल्ली के निर्भया गैंग रेप कांड से सबक लेते हुए कानपुर की इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने खास तौर पर महिलाओं के लिए यह रिवॉल्वर बनाई थी।

बता दें ‘निर्भीक गन’ का वजन सिर्फ 500 ग्राम है, जबकि आम रिवॉल्वर कम से कम 750 ग्राम की होती है।

यह रिवॉल्वर एक बार में छह फायर कर सकती है। गन फैक्ट्री के अस्सिसटेंट वर्क मैनेजर के अनुसार किसी भी हथियार को डवलप करने में 2 से 3 साल का वक्त लगता है, जबकि निर्भीक को तैयार करने में सिर्फ 1 साल लगा है।

बता दें टेस्टिंग टाइम रिवॉल्वर से 500-600 राउंड फायर कर इसकी क्षमता आंकी गई है।

LIVE TV