#PNBScam के साथ प्रियंका का भी पैसा ले उड़ा नीरव मोदी

नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक को साढ़े 11 हजार करोड़ का झटका दे कर नीरव मोदी गायब हो गए हैं. उनके स्विट्जरलैंड में होने की खबरें हैं. इस बीच बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने नीरव पर धोखाधड़ी का मुकदमा ठोका है.

प्रियंका ने उनकी डायमंड कंपनी के लिए ऐड किया था जिसके पैसे उन्हें आज तक नहीं मिले.

नीरव मोदी गायब

उधर, ईडी ने छापेमारी के बाद सीबीआई ने मुंबई के हाजी अली दरगाह के पास वर्ली में स्थित नीरव मोदी का घर भी सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें : #PNBScam: आरोपी नीरव मोदी ने छोड़ा देश, 6 महीने में किया 6400 करोड़ लौटाने का वादा

ख़बरों के मुताबिक, देश छोड़ कर जाने से पहले नीरव मोदी ने पीएनबी को खत लिख कहा है कि वह 6 महीने में सारा पैसा लौटा देंगे. उन्होंने कहा है कि फायर स्टार डायमंड्स के जरिए वो ये पैसे लौटाएंगे जिसकी कीमत 6400 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर, मोदी के साथ दिखा मोदी

इससे पहले ईडी ने नीरव मोदी केस से जुड़ी 9 जगहों पर छापेमारी की. इनमें 4 मुंबई, 2 सूरत और 2 दिल्ली में छापेमारी की गई. वित्त मंत्रालय ने भी सभी बैंकों से संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़ी रिपोर्ट मांगी हैं, उन्होंने इस रिपोर्ट को तुरंत जमा करने को कहा है.

इस मामले में अरबपति आभूषण कारोबारी नीरव मोदी (46) ने कथित रूप से बैंक की मुंबई शाखा से धोखाधड़ी वाला गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया था. पीएनबी ने इस मामले में दस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले को जांच के लिए सीबीआई के पास भेज दिया है.

 

LIVE TV