बिजनौर – एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या की गुत्थी को यूपी पुलिस ने सुलझा लिया है। तंजील की हत्या मुनीर, रैयान और जैनी ने ही की।
बरेली रेंज के आईजी विजय कुमार मीणा ने मंगलवार को बिजनौर में प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड से जुडे़ पहलुओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि मुनीर ने ही तंजील अहमद को गोलियां मारी थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पेशेवर और व्यक्तिगत दुश्मनी के साथ साथ सभी एंगल पर नजर रखी गई। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे कोई आतंकी साजिश नहीं है। इसके पीछे आपसी रंजिश और प्रापर्टी ही मुख्य कारण है।
आईजी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर की तलाश की जा रही है। पिछले साल दिसंबर में धामपुर में बैक का 91 लाख रुपये मुनीर के गैंग ने ही लूटे थे।
गौरतलब है कि तंजिल अहमद जब अपनी भांजी की शादी से लौट रहे थे तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। वह इस समय नोएडा के अस्पताल में भर्ती हैं।