#NIA मामला: डिप्टी एसपी तनज़ील अहमद की पत्नी फ़रज़ाना ने भी दम तोडा
बिजनोर।
एनआईए डिप्टी एसपी तनज़ील अहमद की पत्नी फ़रज़ाना ने भी दम तोडा।
11 दिन से फोर्टिस अस्पताल में फ़रज़ाना का चल रहा था इलाज।जिंदगी और मौत के बीच 11 दिनों से संघर्ष कर रही थी फ़रज़ाना।और हमेशा हमेशा के लिये मौत के आगोश में समां गई डिप्टी एसपी के साथ साथ उनकी पत्नी को भी तीन गोलिया लगी थी।