एनएफआर रेलगाड़ियों में लगाएगा ‘फॉग पास’ डिवाइस
गुवाहाटी| पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) रेलगाड़ियों में एक पोर्टेबल डिवाइस लगा रहा है, जिसमे फॉग पास कहते हैं। यह डिवाइस जाड़े में कोहरे में ड्राइवर को मार्ग की जानकारी मुहैया कराएगा। एनएफआर के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा कि यह एक किफायती ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित डिवाइस है, जिसे कम दृश्यता की स्थिति में प्रयोग किया जाएगा, जब रेल गाड़ियों को निर्धारित गति पर चलाना जोखिमभरा हो जाता है।
शर्मा ने कहा, “यह डिवाइस एक ऑडियो विजुअल नेविगेशन सहायक है, जो आने वाले सिगनलों के नाम और दूरी दिखाता है, साथ ही ट्रैक के अन्य लैंडमार्क्स जैसे लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की भी जानकारी देता है।”
उन्होंने कहा, “साथ ही यह वास्तविक समय में बोलकर मार्गदर्शन भी प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा, “इसका वजन डेढ़ किलो से कम है और रिचार्जेबल लि-यॉन बैटरियों से चलता है तथा एक बार चार्ज करने पर 18 घंटों तक काम करता है।”
योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर
इस डिवाइस को उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा समिति (काकोदकर समिति) की अनुशंसा पर लगाया गया है, जिसका गठन भारतीय रेल ने साल 2011 में किया था।
बीजेपी नेताओं के रसूक के चलते दबा दी गयी पीड़िता की आवाज़, पुलिस अधिकारी बने मूकदर्शक
इस समिति ने कुल 106 सिफारिशें की हैं, जिसमें से 68 सिफारिशों को लागू करने पर रेलवे तैयार हुआ है और 19 को आंशिक रूप से लागू किया जाएगा।
भारतीय रेल समिति की 22 सिफारिशों को पहले ही लागू कर चुकी है।