CM योगी आदित्यनाथ बोले- अयोध्या से चुनाव लड़ने का था मेरे पास ऑफर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वो किस विधानसभा से चुनाव में उतरेंगे इसके लिए कई जगह से अटकलें लगाई गई। कभी उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने और कभी मथुरा से चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी ने साफ कर दिया कि वो गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। जब योगी आदित्यनाथ से अयोध्या से चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की मेरे पास अयोध्या से चुनाव लड़ने का भी ऑफर था।

मीडिया से बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे पास कई विधानसभाओं से चुनाव लड़ने का ऑफर था। इसमें पश्चिम की कई सीटें थी इसके अलावा अयोध्या से भी था अयोध्या में हमारा धाम भी है। हमारी आस्था है अयोध्या से , अयोध्या के लिए मेरी तीन पीढ़ियों ने आंदोलन किया है। अयोध्या आंदोलन की शुरुआत गोरखपीठ से शुरू होती है और मैं राजनीतिक कारणों से नहीं जाता हूं। मैं वहाँ अपनी आस्था के साथ जाता हूं और श्रद्धालुओं की तमाम समस्याओं का समाधान भी करता हूं। यहाँ की पर्यटन सुविधाओं का विकास करके रोजगार की दृष्टि से अयोध्या जाता हूं।
आपको बता दें की जब तक पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई थी तब तक ये चर्चाएं जोरों पर थी कि आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे मगर जब लिस्ट आई तो उसमें आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट का प्रत्याशी बनाया गया। इस सीट पर उनके खिलाफ अभी तक केवल आजाद पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ने का एलान किए है। इसके अतरिक्त अभी तक किसी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की।
आपको बता दें की गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं और राजनीतिज्ञों के अनुसार यहां पर लगभग 60 से 70 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं इसके अलावा दूसरे नंबर पर कायस्थ आते है जिनकी संख्या लगभग 50 से 60 हजार है ,लगभग 50 हजार वैश्य हैं इसके अलावा लगभग 40 हजार मुसलमान, 25 से 30 हजार क्षत्रिय, 50 हजार अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति चौहान (नोनिया), यादव सहित कुल मिलाकर लगभग 75 हजार से ज्यादा इस विधानसभा में मतदाता हैं।

LIVE TV