जो कारनामा सचिन-लारा जैसे दिग्गज नहीं कर पाए, वो एक बच्चे ने किया है

नई दिल्ली: क्रिकेट आनिश्चितताओं का खेल है. यहां हर दिन कीर्तिमान बनते हैं. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी पारियां हैं जिनके बनने पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन रिकार्ड बनते रहे और टूटते भी रहे. लेकिन इस बार जो रिकार्ड बना है उससे पार पाना असंभव तो नहीं लेकिन मुश्किल से भी मुश्किल काम जरूर होगा.

क्रिकेट इतिहास

यह कारनामा मुंबई की जमीन पर हुआ है. क्रिकेट यहां की मिट्टी में बसता है. यहीं के एक लोकल क्रिकेट मैच में  तनिष्क गवते नाम के एक 13 साल साल के बच्चे ने वो किया जिसे आज तक बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं कर पाए.

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा

तनिष्क ने क्रिकेट के बल्ले से ऐसा जौहर दिखाया है जिसकी गूँज पूरे देश में में आग की तरह फ़ैल गयी और रातोरात तनिष्क को स्टार बना दिया.

इस करिश्माई क्रिकेटर ने एक मैच के दौरान 1045 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली है. क्रिकेट के इस वंडर ब्वॉय के बल्ले से यह अविश्वसनीय पारी स्कूली टीमों के बीच खेले गए अंडर-14 नवी मुंबई शील्ड आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान निकली जिसकी मदद से टीम सेमीफाइनल में में पहुंच गयी है.

यह भी पढ़ें : बलगम… खांसी के चक्कर में निकल गईं महिला की पसलियां

अगर यह ऑफिशियल मैच होता तो तनिष्क के 1045 रनों की यह पारी जरूर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज होती.

तनिष्क ने नवी मुंबई के कोपर खैराने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश स्कूल की ओर से खेलते हुए दो दिवसीय मैच में यह धमाका किया.

तनिष्क ने अपनी पारी के दौरान 515 गेंदों का सामना करते हुए 67 छक्के बरसाए साथ ही 149 चौके भी जड़े.

यह भी पढ़ें : गम से निपटने के लिए छोटी सी मक्खी भी अपनाती है ‘इंसानी फॉर्मूला’

तनिष्क ने करिश्माई बल्लेबाज प्रणव धनावडे की दो साल पहले खेली गयी 1009 रनों की पारी की याद दिला दी. धनावड़े ने यह कारनामा इंटर स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में किया था.

प्रणव ने ऑर्थर कॉलिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा था. जिन्होंने 1899 में 628 रनों की पारी खेली थी. मैच के पहले दिन तनिष्क ने 410 रन बनाए थे. तनिष्क की पारी की बदौलत उनकी टीम ने 1324 रन बनाए, जिसमें अकेल तनिष्क के 1045 रन रहे.

आपको बता दें तनिष्क अभी 8वीं क्लास के छात्र हैं.

LIVE TV