JIO ने फ्री में कराई देश में बात, अब ये कंपनी कराएगी दुनिया भर में टॉक

नई दिल्ली। आइडिया सेलुलर ने सुविधाजनक व सिंगल प्लान चाहने वाले ग्राहकों के लिए ‘निर्वाणा’ पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा कैरी फॉरवर्ड के साथ नॉनस्टॉप इंटरनेट, एश्योर्ड डिवाइस सिक्योरिटी और फैमिली बिल पर बचत शामिल हैं।

आइडिया सेलुलर

आइडिया के इस प्लान में इन सबके अलावा ग्राहक पूरे भारत में निशुल्क रोमिंग, आईएसडी बेनेफिट तथा प्रायरिटी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।  साथ ही ग्राहकों को नए 4जी हैंडसेट पर दो हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

आइडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, “कंपनी ने 389 से लेकर 2999 रुपये के मासिक शुल्क पर आइडिया निर्वाणा प्लान पेश किया है, जिसमें 20 जीबी से 300 जीबी तक के हाई डेटा बेनेफिट, 200 से 500 जीबी तक की कैरी फॉरवार्ड लिमिट (प्लान के अनुसार) और तीन हजार एसएमएस प्रतिमाह (लोकल, नेशनल, रोमिंग) प्रदान किया जा रहा है।

इसमें आइडिया म्यूजिक, मूवीज एवं गेम्स का 12 महीनों का निशुल्क सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है। 100 से 200 आईएसडी मिनट 1,299 से 2,999 रुपये के मासिक प्लान पर उपलब्ध हैं।” आइडिया निर्वाणा प्लान पर 30 अप्रैल, 2018 तक नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड कराने वाले सभी ग्राहकों को दो हजार रुपये तक का कैशबैक भी प्रदान किया जा रहा है।

LIVE TV