कृपया ध्यान दें: कल से होगा आपकी जेब पर सीधा अटैक, जान लीजिए नए नियम

कल यानी एक सितम्बर से देश में कई अहम बदलाव हो रहे हैं, जिनसे आपके जीवन और जेब, दोनों पर सीधा असर पड़ सकता है। कल से रसोई गैस सिलिंडर के दाम, पीएनबी बचत खातों में मिलने वाला ब्याज, पीएफ का नियम, मारुति की कारें, एक्सिस बैंक का चेक पेमेंट से जुड़ा नियम और जीएसटी के नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे।

आज ही भरा लें LPG सिलेंडर

हर माह के अंत में तेल एवं गैस कंपनियां एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं। जुलाई और अगस्त के महीनों में लगातार 25-25 रुपये की बढ़ोतरी एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए उपभोक्ताओं को सितंबर में भी झटका लग सकता है।

PF को लेकर बड़े बदलाव

अगर आपने आधार और पीएफ खाते को लिंक कराने जैसे जरूरी काम नहीं निपटाएं हैं तो देर न करें। आधार पैन लिंकिंग की समयसीमा खत्म होने के महज दो दिन ही बचे हैं। अगर आपने इन दो दिनों में ईपीएफओ पोर्टल पर आधार और पीएफ अकाउंट की लिंकिंग नहीं कराई तो आप अपने पीएफ खाते से रकम नहीं निकाल पाएंगे। आपको कई अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है।

चेक से बड़े लेनदेन किया तो..

रिजर्व बैंक ने बड़ी राशि के चेक के लेनदेन के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम सभी बैंकों से लागू करने को कहा है। इसके तहत 50 हजार या उससे अधिक का चेक आप दे रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने बैंक को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर बैंक शाखा जाकर देनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो चेक रिजेक्ट किया जा सकता है।

मारुती कारों के बढ़ेंगे भाव

इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते सभी मारुती कारों की कीमत भी बढ़ जाएगी। कंपनी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण मारुति के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

GST में अहम बदलाव

कल से जीएसटी में नियम-59 (6) हो रहा है, जिसके तहत जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं किया, वे बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्यौरा जीएसटीआर-1 में नहीं भर पाएंगे। गौरतलब है कि व्यवसायिक इकाइयां जीएसटीआर-3बी के जरिए कर भुगतान करती हैं। इकाइयां किसी महीने का जीएसटीआर-1 उसके अगले महीने के 11वें दिन तक दाखिल करती हैं। वहीं, जीएसटीआर-3बी को अगले महीने के 20वें से 24वें दिन के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाता है।

LIVE TV