Netflix ला रहा हैं भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए सस्ता प्लान , जाने कैसे…

Netflix ने अपने एक बयान में कहा है कि जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान पेश करेगी, लेकिन कंपनी ने यह भी कहा है कि सस्ता प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही होगा।

 

 

बतादें की नेटफ्लिक्स ने अपने एक बयान में कहा, ‘पिछले कई महीनों की टेस्टिंग के बाद हमने मोबाइल यूजर्स के लिए कम कीमत वाले प्लान पेश करने का फैसला लिया है। इस प्लान को तीसरी तिमाही में पेश किया जाएगा जिसका फायदा भारत के लाखों यूजर्स को होगा।

बंदरों की वजह से इस गांव में लड़कियां हैं अब तक कुंवारी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा

वहीं इससे पहले इसी साल मार्च में कंपनी ने 250 रुपये का प्लान टेस्ट किया था, जो कि मोबाइल यूजर्स के लिए था। यदि सच में कंपनी इसी कीमत पर प्लान पेश करती है तो भारत में Netflix का प्लान पूरी दुनिया में सबसे सस्ता होगा।

लेकिन Hotstar का मासिक प्लान फिलहाल 299 रुपये है का है, वहीं अमेजन भी अपने प्राइम मेंबरशिप के साथ प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ऐसे में यदि नेटफ्लिक्स 250 रुपये का प्लान पेश करती है, तो बाजार में कड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है।

दरअसल सैक्रेड गेम्स सीजन-2 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स पर कई शो कतार में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले महीने तक मोबाइल यूजर्स के लिए अपने सस्ते प्लान लॉन्च करेगी।

 

 

LIVE TV