नेतन्याहू ने रिकार्ड सैन्य सहायता के समझौते पर अमेरिका का जताया आभार, कहा…

जेरुसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सैन्य सहायता का रिकार्ड बनाने वाले एक सौदे के लिए अमेरिका का आभार जताया है। पहले से तय यह समझौता प्रभावी हो गया है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने एक बयान में पुष्टि कर कहा कि 10 सालों का 38 अरब डॉलर का समझौता सोमवार से प्रभाव में आ गया है।

नेतन्याहू

नेतन्याहू ने अपने कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा, “मैं अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस का इजरायल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरा करने और आने वाले दशक में सहायता निधि प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

सहायता समझौते पर 2016 में इजरायल के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः  वनों की कटाई पर संयुक्त राष्ट्र ने जारी की गाइडलाइन, इन देशों को दिए कड़े निर्देश 

नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल और दुनिया के सामने जटिल सुरक्षा चुनौतियां हैं जिसमें सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण ईरानी आक्रामकता है। इजरायल के अपने बचाव के अधिकार के लिए अमेरिका का अविश्वसनीय समर्थन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध के स्तंभों में से एक है।”

इस सौदे के तहत इजरायल को अगले 10 सालों तक मिसाइल रक्षा के लिए विदेशी सैन्य वित्तपोषण के रूप में प्रति वर्ष 3.3 अरब और 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंःसीक्रेट सर्विस ने ट्रंप के नाम संदिग्ध लिफाफे को पकड़ा

नॉर्ट ने कहा, “इस समझौते की पुष्टि कर अमेरिका बिना शर्त इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार की पुष्टि करता है।”

LIVE TV