नेहरा की वापसी से फूले नहीं समा रहे बुमराह, तारीफों के बंधे पुल

नेहरा की वापसीरांची। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में वरिष्ठ गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी को युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सही ठहराते हुए कहा है कि नेहरा अपने साथ अच्छा खासा अनुभव लेकर आएंगे। यहां खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में नेहरा के साथ बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया।

रांची टी-20 : मिशन क्लीन स्वीप पर निकली टीम इंडिया, ऐसे करेगी कंगारुओं का काम तमाम

बुमराह ने शुक्रवार को कहा, “वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं उनके साथ टी-20 विश्व कप में खेला हूं। उनका टीम में वापस आना हमारे लिए अच्छी बात है।”

उन्होंने कहा, “उनके पास हमारे साथ बांटने के लिए काफी कुछ है। वह मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। जब वह टीम में आते हैं तो माहौल अच्छा होता है।”

बुमराह सीमित ओवरों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन कर उभरे हैं।

उन्होंने कहा, “जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपको अलग से किसी प्ररेणा की जरूरत नहीं पड़ती, आप पहले से ही काफी खुश रहते हो।”

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बना चुके बुमराह ने कहा, “आप किसी भी प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपके ऊपर जिम्मेदारी होती है, जिसे आपको पूरा करना होता है।”

भारत को इस साल छह वनडे और नौ टी-20 मैच और खेलने हैं। इन दोनों प्रारूप में बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।

मैच से पहले अपनी रणनीति पर बुमराह ने कहा, “हम हर समय अपने आप में सुधार करना चाहते हैं। हम एक दूसरे से लगातार सवाल करते रहते हैं। हम सीनियर खिलाड़ियों से लगातार सीखते रहते हैं कि हम और क्या कर सकते हैं।”

फुटबॉल वर्ल्ड कप : पहली बार हुआ फीफा का उद्घाटन समारोह, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान अभ्यास पर रहता है। हम परिणाम पर ध्यान नहीं देते हैं। हम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहते हैं।”

भारत टी-20 में लगातार छह जीत के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा, लेकिन बुमराह का कहना है कि वह पिछले रिकार्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ अपनी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं। हमें प्रारूप में कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है। हम इस पर ध्यान दे रहे हैं।”

वनडे सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद भारत की कोशिश टी-20 में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की है।

LIVE TV