नेहा धूपिया ने किया सरप्राइज, इनसे कर ली शादी

मुंबई। बॉलीवुड स्‍टार्स की पर्सनल लाइफ को लेकर उनके फैंस काफी एक्‍साइटेड रहते हैं। यही वजह थी कि हर कोई सोनम कपूर की वेडिंग के लिए उत्‍सुक था। पूरा बॉलीवुड बीते कुछ दिनों से सोनम कपूर की शादी के नशे में डूबा हुआ था। सोनम की शादी की चर्चा तो फिर भी महीनों से चल रही थी। लेकिन किसको पता था कि सोनम की शादी का हैंग ओवर उतरा भी नहीं होगा और उन्‍हें नेहा धूपिया की शादी का सरप्राइज मिल जाएगा।

नेहा धूपिया की शादी

नेहा धूपिया के फैंस को जानकर झटका लगेगा कि बॉलीवुड की एक और ब्‍यूटी शादी शुदा हो गई हैं। नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से शादी कर ली है। दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर तस्‍वीर शेयर कर दी है। दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई है।

नेहा धूपिया की शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जिंदगी के इस खूबसूरत मौके पर अंगद और नेहा ने एक दूसरे से मैचिंग वेडिंग ड्रेस पहनी। हल्‍‍के गुलाबी रंग के जोड़े में दोनों बेइंतेहा खूबसूरत और प्‍यारे लग रहे हैं।

यह भी पढें: तरीफां सुनने के बाद बेफिक्र होकर भंगड़ा कर रही ‘वीरे गैंग’

नेहा और अंगद की शादी की तस्‍वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। किसी को भी इस शादी की कानो कान भनक नहीं थी। फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है। लेकिन उनके फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हैं।

 

LIVE TV