पूजा घर में जरूर रखें ये चीज, दूर रहेगी नेगेटिव एनर्जी

शंखहिंदू धर्म में पूजा के समय शंख की ध्वनि जरूर सुनाई देती है. धार्मिक विधियों के साथ शंख का भी अपना महत्व है. शंख रखने, बजाने व इसके पानी का उचित इस्तेमाल करने से कई तरह के लाभ होते हैं. कई फायदे तो सेहत से भी जुड़े होते हैं.

पूजा में शंख बजाने के फायदे

शंख बजाते समय व्यक्ति की ग्रीवा ऊपर की ओर (भगवान के सामने) होनी चाहिए. साथ ही, उसे बजाने वाले को पूर्ण रूप से ध्यान मग्न अवस्था में स्थिर हो जाना चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि पूजा आरंभ करने के पहले 3 बार शंख बजाने से वातावरण से सभी तरह की अशुद्धियां दूर होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

शंख की आवाज लोगों को पूजा-अर्चना के लिए प्रेरित करती है. ऐसी मान्यता है कि शंख की पूजा से कामनाएं पूरी होती हैं. इससे दुष्ट आत्माएं पास नहीं फटकती हैं.

कोई भी पूजा आरती के बिना पूर्ण नहीं मानी जाती और आरती के अंत में भी शंख ध्वनि आवश्यक है.

घर की तिजोरी में शंख रखने पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है.

शंख के जल से शिव, लक्ष्मी आदि का अभि‍षेक करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा होती है.

शंख में जल रखने और इसे छिड़कने से वातावरण शुद्ध होता है.

 

LIVE TV