नीरव मोदी ने दिया एक और गच्चा, जानिये क्या कहा…

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े  PNB बैंक घोटाले में एक नये बयान से हडकंप मच गया है। ये बयान किसी और का नहीं बल्कि 11300 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले मुख्य आरोपी नीरव मोदी का है।

राष्ट्रपति ने ‘बहादुर बेटी’ को किया याद, बोले- नीरजा पर है गर्व

PNB बैंक

खबरों के मुताबिक़ विदेश में छिपकर बैठे नीरव मोदी ने सीबीआई के सम्मुख पेश होकर मामले का स्पष्टीकरण देना था। इस बाबत सीबीआई ने उन्हें समन भेजा था।

वहीं सीबीआई को साफ़ इनकार करते हुए नीरव मोदी ने कहा कि मै काफी बिजी हूं इसलिए अभी नहीं आ सकता।

मध्यप्रदेश उपचुनाव : मुंगावली सीट पर कांग्रेस की जीत, कोलारस में अभी मतगणना जारी

बता दें नीरव मोदी ने जांच में शामिल होने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसका विदेश में कारोबार है और उसे उस पर ध्यान देना है।

सीबीआई ने नीरव मोदी से कहा कि वह जिस भी देश में है, वहां के दूतावास से संपर्क करे ताकि उसके भारत आने की व्यवस्था की जा सके।

बता दें कि पीएनबी द्वारा बैंक में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद कई एजेंसियां नीरव मोदी, उनके मामा और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी और कई अन्य की जांच कर रही है।

इन सभी पर पंजाब नैशनल बैंक से धोखाधड़ी कर 11,400 करोड़ रुपये की चपत लगाने का आरोप है। पीएनबी ने बाद में धोखाधड़ी की रकम को 12,717 करोड़ रुपये बताया। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV