एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने दर्ज की जीत, बने राज्यसभा के उपसभापति

नई दिल्ली| जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के हरिवंश नारायण सिंह को मंगलवार को राज्यसभा का उपसभापति चुना गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया। हरिवंश को 125 जबकि हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।

deputy chairman of rajya sbha

हरिवंश नारायण सिंह की जीत के बाद गुलाम नबी आजाद, अरूण जेटली सहित कई सांसदो ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में पहुंच कर हरिवंश राय को जीत की बधाई दी और समाज के लिए किए गए उनके कार्यो की तारीफ भी की।

एनडीए की तरफ से जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह जबकि कांग्रेस की तरफ से सांसद बीके हरिप्रसाद मैदान में थे। दोनों ही पार्टियाँ जीत का दावा कर रही थी, लेकिन बीजू जनता दल की ओर से हरिवंश सिंह का समर्थन किए जाने के ऐलान के बाद एनडीए का पक्ष मजबूत हो गया और उन्होंने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े: उपसभापति चुनाव में कमजोर पड़ रहा कांग्रेस का दांव, हरिवंश का उपसभापति बनना तय

राज्यसभा के 245 सदस्यों के सदन में उपसभापति पद पर जीत के लिए 123 सांसदों की जरूरत थी। बीजेडी के साथ आने की पूरी संभावना को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार हरिवंश ने यह आंकड़ा प्रापत कर लिया। मौजूदा सियासी गणित के हिसाब से एनडीए उम्मीदवार को 126 वोट मिलने की संभावना दिख रही है।

 

LIVE TV