NCP ने बदला अपना विधायक दल का नेता, अजित पवार नहीं अब इनके हाथ में कमान…

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है. एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे और उनका व्हीप ही अंतिम होगा.

NCP

इससे पहले सोमवार को शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ ने राज्य में सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश कर दिया. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि तीन दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन गया, क्योंकि राज्य में मौजूदा सरकार निश्चित रूप से गिरने वाली है.

दो दिन पहले एनसीपी ने अजित पवार को हटाकर जयंत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना था. इससे पहले अजित पवार इस पद पर थे. आगे के सारे अधिकार शरद पवार और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पाटिल को दिए गए हैं. आगे क्या रणनीति अपनानी है, क्या करना है, वह शरद पवार साहब तय करेंगे.

शिवसेना नेता संजय राउत के इस ट्वीट ने मचाया धमाल, आप भी पढ़ें… क्या कहा…  

कौन हैं जयंत पाटिल?

शरद पवार के बेहद करीबी नेताओं में शुमार जयंत राजाराम पाटिल महाराष्ट्र की राजनीति में जाना-माना नाम हैं. वे इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. इससे पहले वे वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रहे हैं.

जयंत पाटिल का ताल्लुक एक बड़े राजनीतिक परिवार से है. राजाराम बापू पाटिल 1962 से 1970 और 1978 में महाराष्ट्र में मंत्री रहे हैं. 1984 में राजाराम के अचानक निधन के बाद जयंत पाटिल को वापस स्वदेश आना पड़ा. स्वदेश आने पर जयंत ने भी राजनीति में कदम रखा. इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े.

LIVE TV