NCB: पहुंच सकती है ड्रग्स पेडलर तक, खुल सकते हैं कई अहम राज

आर्यन ड्रग्स केस मामला अब अभिनेत्री अनन्या पांडे तक पहुंच गया है। शुक्रवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अनन्या पांडे से पूछताछ की है। खबरों के मुताबिक NCB अनन्या पांडे के जरिए उस शख्स तक पहुंचना चाहती है,जो आर्यन खान को ड्रग्स पहुंचाता था।

आर्यन ड्रग्स केस में NCB ने कई लोगों से पूछताछ की है,जिसमें एक नामी-हस्ती के नौकर से पूछताछ की है। नौकर को एनसीबी ने मुंबई के मलाड से हिरासत में लिया है। नौकर की उम्र 24 साल है। बताया जा रहा है कि इस नौकर के जरिए आर्यन खान को ड्रग्स मिलती थी। खबरों के मुताबिक नौकर से कई घंटों तक NCB  ने पूछताछ की है और सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB के पूछताछ के बाद नौकर का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

NCB के डायरेक्टर समीर वानखेड़े अनन्या से पूछताछ में देरी से पहुंचने पर नाराज हुए। एनसीबी के आधिकारियों ने बताया की अनन्या के देरी से पहुचने पर NCB  डायरेक्टर ने काफी बातें सुनाई कहा,ये कोई फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है। एनसीबी ने अनन्या पांडे से चैट के बारे में पूछताछ की। बता दें कि अनन्या ने ड्रग्स को लेकर आर्यन खान के बीच बातचीत हुई है। वहीं, जब इस बारे में अनन्या से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि हम सिगरेट को लेकर बात कर रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक चैट में आर्यन ड्रग्स के बारे में अनन्या से पूछ रहे हैं कि क्या इसका कोई जुगाड़ हो सकता है,तो अनन्या कहती हैं कि मैं व्यवस्था करती हूं।

LIVE TV