NCB: अरमान कोहली पास मिला हाई क्वॉलिटी कोकीन, विदेशी ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली की गिरफ़्तारी के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई और आसपास के इलाकों ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। एनसीबी ने अप इस मामले में मुंबई और नालासोपारा में 5 जगहों पर छापे मारे हैं और 2 विदेशी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था।

EX Bigg Boss contestant Armaan Kohli residence in Mumbai was raided by the  Narcotics Control Bureau in connection with an alleged drugs case -  Entertainment News India - अरमान कोहली के घर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन दो विदेशी ड्रग पेडलर्स को पकड़ा है उनके पास से कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की गई है। ये ड्रग पेडलर्स अरमान कोहली से पहले गिरफ्तार किए गए ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को ड्रग्स सप्लाई करते थे। अजय सिंह उर्फ मामू ने ही पूछताछ में अरमान कोहली का नाम बताया था जिसके बाद उनके घर पर एनसीबी की टीम ने छापा मारा था।

बता दे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए अभिनेता अरमान कोहली एक सितंबर तक नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में रहेंगे। एनसीबी (NCB) ने बताया था कि अजय सिंह के तार विदेशी ड्रग सिंडिकेट और प्रोस्टिट्यूशन रैकेट से जुड़े हुए हैं। जांच टीम को कुछ व्हाट्सएप चैट मिले हैं जिससे पता चला है कि अजय सिंह कोलंबिया और पेरू के लोगों के संपर्क में था जहां से उसकी सप्लाई आती थी।

बता दे अरमान के पास से एनसीबी की टीम को हाई क्वॉलिटी का कोकीन मिला था। इसकी क्वॉलिटी को देखकर अधिकारियों ने आशंका जताई थी कि इस ड्रग्स रैकेट के तार साउथ अमेरिका से जुड़े हो सकते हैं। अब इन विदेशी ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद यह बात कन्फर्म होती दिखाई दे रही है।

एनसीबी (NCB) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि अरमान कोहली सहित अन्य पर ड्रग्स लेने के साथ दूसरे अन्य गंभीर आरोप हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर छापेमारी पर वानखेड़े ने कहा कि ‘ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम केवल एक इंडस्ट्री के पीछे जा रहे हैं। हम केवल एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के उल्लंघन को लेकर चिंतित हैं।’

LIVE TV