
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को चार लाख की इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया। जिले के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगजनी सहित अन्य कई गंभीर अपराधों में शामिल है। नक्सली दंपति ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से बीजापुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर किया है। नक्सली दंपत्ति का नाम दिनेश और मीना है।
यह भी पढ़ें : बिहार : एसएसबी ने 5.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने कहा कि नागेश और मनीला के ऊपर शासन से 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें से एक कामालूर एरिया कमिटी में डिप्टी कमांडर और दूसरी एएमएस अध्यक्ष है। इस दंपति की ओर से फरसपाल क्षेत्र में रेलपांत उखाड़ने, आगजनी करने और खदानों में लूटपाट करने जैसी गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव-2019 में मोदी की जीत से देश में लगेगा ‘राष्ट्रपति शासन’ : हार्दिक पटेल
इसके साथ ही इस दंपत्ति पर साल 2009 जब जवानों के लिए गंगालूर क्षेत्र में राशन लेकर हेलीकाप्टर पहाड़ के ऊपर से उड़ान भर रहा था तो दिनेश अपनी पत्नी मीना और करीब 300 साथियों के साथ उस हेलीकॉप्टर पर हमला किया था। नक्सली दंपति पिछले 12 साल से नक्सलियों के साथ काम कर रहे थे।
आत्मसमर्पण के लिए भाई ने किया प्रेरित
बड़े भाई के प्रेरित करने पर नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं दिनेश के परिवार से और भी कई लोग नक्सली संगठन में शामिल हैं। उन्हें भी वह आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करेगा।





