बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ये खतरनाक नक्सली चढ़ा हत्थे, भारी मात्रा में बरामद हुए विस्फोटक

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक महिला सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

बिहार पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और विशेष कार्य बल (एटीएफ ) ने सोहना गांव के दोन नहर के पास से एक महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:- क्या चुनावी फायदे के लिये कांग्रेस राहुल गांधी को ‘भक्त’ बताने की होड़ में लग गयी है…

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सुजीत कुमार, रेणु देवी उर्फ मंसूरी दीदी (दोनों मुजफ्फरपुर) तथा बगहा के महेश ठाकुर एवं रामकृष्ण के रूप में की गई है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक अमेरिकी स्वचालित पिस्तौल, चार गोली एवं चार डेटोनेटर सहित बड़ी संख्या में नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:- छत से लटकता मिला इंजीनियर का शव, आत्महत्या का अंदेशा, लेकिन यहां फंसा मामला

देखें वीडियो:-

LIVE TV