विकास कार्यों का निरीक्षण करने रायबरेली पहुंचे नवनीत सहगल, कोतवाली में की औचक एंट्री

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। प्रमुख सचिव व रायबरेली के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने महराजगंज कोतवाली के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज व कई ओडीएफ गांव का निरीक्षण कर चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी। खामियां मिलने पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।

नवनीत सहगल

अपने कार्यों और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर सवालों से घिरे महराजगंज कोतवाली की सारी पोल उस समय खुल गई जब प्रमुख सचिव नवनीत सहगल कोतवाली महराजगंज का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अपने अधिकारियों को गुमराह कर झूठी रिपोर्ट देने वाले महराजगंज कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह द्वारा निस्तारित प्रकरण की जब सत्यता प्रमुख सचिव ने स्वयं फोन कर पीड़ित से जानी तो वह अवाक रह गए।

प्रकरण का निस्तारण ही नहीं हुआ था। प्रमुख सचिव ने कोतवाल को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कोतवाली पहुंचकर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने रजिस्टर, आवेदक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा आईजीआरएस वा समाधान दिवस रजिस्टर की भी गहनता से जांच की और समाधान दिवस में दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन करके निस्तारण की बात पूछी, जिस पर निस्तारण गलत पाया गया। उस पर भी कोतवाली प्रभारी को फटकार लगाई।

यह भी पढ़े: राजधानी में निकला मोहर्रम का जुलूस, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद

वहीं जब प्रमुख सचिव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां पर उनको गंदगी व लोगो की समस्याओं से दो चार होना पड़ा जिस पर अधीक्षक को समस्याएं दूर करने की नसीहत दी। प्रमुख सचिव ने महराजगंज ब्लाक के ओडीएफ गाँव का भी निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया।

LIVE TV