पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर घमासान, नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर घमासान मच गया है। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, इस इस्तीफे पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए फिट नहीं।

नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए 'कैप्टन', 4 कार्यकारी अध्यक्षों  की भी नियुक्ति - navjot singh sidhu appointed punjab pradesh congress  president with four working ...

अपने इस्तीफे में सिद्धू ने लिखा है, किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं।

Image

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वो एक स्थिर आदमी नहीं हैं, बॉर्डर से जुड़े पंजाब जैसे राज्य के लिए बिल्कुल फिट नहीं हैं।

LIVE TV