
लखनऊ। राजधानी के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह पर कॉलेज की छात्राओं ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि प्रधानचार्य उनसे अश्लील बातें करने की कोशिश कर रहे थे।
कक्षा 11 और कक्षा 12 की चार छात्राओं ने प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कहा कि छुट्टी के बाद भी जबरदस्ती प्रिंसिपल अपने कमरे में बैठाए रखता है। इतना ही नहीं आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्राओं से अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की है।
यह भी पढ़ें : 4 साल के ‘बाबू’ ने किया वो कारनामा जिसके लिए तरसते हैं पुलिस वाले
कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद नाराज छात्राओं और अभिभावकों ने परिसर में जमकर हंगामा किया। वहीं, हंगामा होते देख प्राचार्य कॉलेज में ही स्थित अपने घर में ताला लगाकर बैठ गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रधानाचार्य की तलाश में पहुंची तो उसके घर की महिलाओं ने पुलिस को खदेड़ा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : नहीं रहीं लखनऊ की शान बेगम हमीदा, 102 वर्ष की उम्र में निधन
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रिंसिपल के परिजनों और पुलिस के बीच नोक-झोक भी हुई है। प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह के साथ-साथ स्कूल के बाबू राजेश चतुर्वेदी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।