
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस ने कभी देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी देश को तोड़ने वाली पार्टी है।

बुधवार को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अमरोहा में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए। नसीमुद्दीन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए देश को तोड़ने वाली पार्टी बताया और दावा करते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) के लोगों ने देश की आजादी के आंदोलन में कभी साथ नहीं दिया वो तो खुद अंग्रेजों के साथ थे।
अमरोहा के सैद नगली क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने पहंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से भी खुलकर बात की और कई सवालों के जवाब दिए। नसीमुद्दीन ने बीजेपी के मंत्री अनिल राजभर के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “बीजेपी हो या आरएसएस के लोगों ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, यह लोग तो खुद अंग्रेजों के साथ थे। बीजेपी देश को तोड़ने वाली पार्टी है।”
नसीमुद्दीन ने यहा बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा को जितने पास से मैं जानता हूं, इतने पास से कोई नहीं जानता है. चुनाव के बाद बसपा मुस्लिमों को गाली देने के अलावा और कोई काम नहीं करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा चुनावों में बीजेपी को सपोर्ट करती है। वहीं जब उनसे सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे साथी हैं इसलिए मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अक्सर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। जिससे जनता बेहद परेशान है।