NASA ने शेयर की Galaxy की अद्भुत तस्वीरें, यहाँ देखें होश उड़ा देने वाली Photos

हाल ही में नासा द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें आपको जरूर पसंद आएंगी। नासा ने हाल में व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy) की कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर हबल टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई आकाशगंगा की दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें से एक आकाशगंगा के “सुंदर घुमावदार भुजाओं और गुलाबी सितारा बनाने वाले क्षेत्रों” को दर्शाता है। दूसरी तस्वीर इसकी कंकाल धूल संरचना दिखाती है। नासा द्वारा शेयर की गई अविश्वसनीय तस्वीरों को देखने के लिए पोस्ट पर एक नज़र डालें। ये तस्वीरें आपको जरूर हैरान कर देंगी।

एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से, पोस्ट को अबतक लगभग 1 लाख लाइक्स मिले हैं। लोग इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने नासा द्वारा श्यर की गई खूबसूरत तस्वीरों की काफी तारीफ की है।

LIVE TV