पीएम मोदी के दिल तक पहुंचानी है बात तो ये हैं 10 तरीके

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसी को भी लंबा और थकान भरा सफर करने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही मोदी से दिल की बात कह सकते हैं और समस्या का समाधान भी आसानी से मिल सकता है. इसके लिए इन 10 तरीकों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं. मोदी सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर एक्टिव रहते हैं.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) हर दिन टि्वटर के औसतन 125 से 175 कमेंट्स की लिस्ट बनाता है, जिसे नरेंद्र मोदी के साथ शेयर किया जाता है. इस बात का खुलासा पीएमओ में हर दिन बनने वाली सोशल मीडिया रिपोर्ट से हुआ है.

10 तरीके 

NaMo ऐप डाउनलोड करके भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं.

narendramodi1234@gmail.com यह पीएम की ईमेल आईडी है. यह उनके एंड्रॉइड ऐप पेज से मिली है.

पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर लेटर लिख सकते हैं. पीएम को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं. ऑफिशियल एड्रेस : वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल नई दिल्ली : 110011

फोन नंबर : 23012312

फैक्स : 23019545,23016857

आप ‘ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली’ लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं.

RTI के जरिए भी पीएमओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं.

आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जा सकते हैं. यहां सजेशन, आइडिया दे सकते हैं.

आप @PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट करके भी सीधे अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं. मोदी के ट्वीटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

यू-ट्यूब के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. Narendra modi’s Youtube Channel पर जाकर अपना मैसेज भेज सकते हैं.

Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

यदि आपके मन में कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी पीएम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के लिए

https://www.instagram.com/narendramodi/

लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi

LIVE TV