Narak Chaturdashi 2021: हर संकट से मिलेगा छुटकारा, आज के दिन करें ये उपाय, हनुमान जी की करें पूजा

दिवाली से एक दिन दिन पहले नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। जिसे हम छोटी दिवाली के रूप में भी जानते हैं। इस साल इसे 3 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जा रहा है। इस दिन यमदेव के साथ ही अंजनी पुत्र हनुमान जी की भी पूजा का विधान है। वाल्मीकि रचित रामायण के अनुसार हनुमानजी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था।

Bada Mangal 2021 Lucknow | Celebrated Hanuman Mandir Closed Due To  Coronavirus Crisis | Bada Mangal 2021: हनुमान मंदिर बंद, कैसे होंगे  बजरंगबली के दर्शन, क्यों मनाते हैं बड़ा मंगल | News Track ...

हालांकि, हनुमान जी की जन्मतिथि को लेकर कुछ मतभेद हैं। कुछ लोग हनुमान जयंती यानि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। ग्रन्थों में इन दोनों का ही उल्लेख मिलता है। दोनों ही तिथियों पर हनुमान जी की उपासना का विधान है। ऐसे में अगर आप भी किसी संकट से जूझ रहे हैं तो नरक चतुर्दशी पर कुछ आसान से उपाय कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते है क्या हैं उपाया….

हनुमान सेतु मंदिर, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 4Jat

हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय…

पान का बीड़ा अर्पित करें 

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को पान बहुत पसंद है। इसलिए आप उन्हें पान अर्पित कर सकते हैं।

देसी घी की रोटी का भोग लगाएं

अगर आप बुरे समय से गुजर रहे हैं तो इससे उबरने के लिए उन्हें पांच देसी घी की रोटी का भोग लगाएं।  

राम नाम की माला अर्पित करें 

अगर आप पर आर्थिक तंगी का साया है तो आप आज के दिन पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखकर उसकी माला बनाकर हनुमान जी अर्पित कर सकते हैं।
चोला चढ़ाएं 

हनुमान जी को चोला अति प्रिय होता है। इसे चढ़ाने वाले के वे सारे संकटों को हर लेते हैं। यदि आपकी समस्याओं का अंत नहीं हो रहा है तो हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय श्रीराम का नाम जपें।

LIVE TV