
चंडीगढ़: अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
अर्जुन ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह विमान में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “घर लौटने का समय हो गया। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का शेड्यूल पूरा हुआ। परिणीति चोपड़ा मुझे ज्यादा याद मत करना जैसा तुम हमेशा करती हो।”
यह भी पढ़ेंः किम ने शेयर की पुरानी यादें, कैटलिन को नहीं है कार्दशियंस से मतलब
बाद में परिणीति ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, “‘नमस्ते इंग्लैंड’ का पंजाब शेड्यूल पूरा।”
यह भी पढ़ेंः कपिल ने कॉमेडी को दिया नया आयाम, ‘कॉमेडी के सुपरहीरो’ बन कमाया नाम
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित ‘नमस्ते इंग्लैंड’ जसमीत और परम की प्रेम कहानी है।
‘नमस्ते इंग्लैंड’ सात दिसंबर को रिलीज होगी।
अर्जुन और परिणीति इससे पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ में साथ काम कर चुके हैं। दोनों फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।