किम ने शेयर की पुरानी यादें, कैटलिन को नहीं है कार्दशियंस से मतलब

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपनी मां क्रिस जेनर और सौतेले पिता कैटलिन जेनर की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने कैटलिन की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो उनके 2015 में पुरुष से महिला बनने से पहले की है। तस्वीर में कैटलिन ने सिल्क ड्रेस पहन रखा है और हाथ में शैम्पेन की गिलास थामे हुए हैं, जबकि उनकी पूर्व पत्नी क्रिस बाथ टब में हैं।

कैटलिन जेनर

किम और कैटलिन को आपस में बात किए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः कपिल ने कॉमेडी को दिया नया आयाम, ‘कॉमेडी के सुपरहीरो’ बन कमाया नाम

कैटलिन ने पिछले साल नवंबर में कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं कार्दशियंस से अब बात नहीं करती। किम से मैंने एक साल से बात नहीं की है।”

हालांकि, किम सार्वजनिक रूप से कैटलिन के लिंग परिवर्तन के फैसले का समर्थन करती आई हैं, लेकिन उन्होंने उनकी किताब ‘सीक्रेट्स ऑफ माई लाइफ’ पढ़ने के बाद उनसे नाता तोड़ लिया, जिसमें कथित रूप से कैटलिन ने कहा कि क्रिस उनकी लैंगिक पहचान के बारे में काफी कुछ जानती थीं।

 

TGIF

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on Mar 30, 2018 at 7:03pm PDT

LIVE TV