नगरनीगम की कार्य शैली से परेशान नागरिक
बिजनौर- तहसील नगीना हरेवली रोड आबादी के बीचोबीच होकर निकल रहा जिस से कई गांवो के लोगो का रास्ता उसी रोड से है। नगरपालिका नगीना के कमॅचारौ रोजाना नगर के गली मौहल्लो की सङको गन्दा कूड़ा अपनी रिक्शाओ मे भरकर ले जाते हैं। और सड़क की दोनो साइडो मे फेकर भाग जाते है।सड़क पर गन्दे कूडे से जहाँ पर आसपास के कृषको को परशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही पर उस रोड से गुज़रने वाले राहगीरो व आसपास के दुकानदारो को गन्दी बदबू व मच्छरो का सामना करना पडरहा है। उक्त रोड के दुकानदारो व आसपास कृषक जयपाल सिह हेम प्रकाश गँग आदेश बिशनोई लालू सोरभ महेश मुखराम बलराम गोविन्द अजय निटू नन्दू राजा भी आदि लोगो ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष शैख खलीलूरहमान की ओर उक्त गन्दीगी से होने वाली बीमरीयो का ध्यान दिलाते हुऐ उक्त सड़क पर पड़े गन्दे कूड़े का निरीक्षण करके कूड़े को तुखमापुर रोड बने कूड़ा घर मे डलवाने व पालिका के कूड़ा को निदेश जारी कर सड़क पर कूड़ा डालने पर रोक लगाने की माग कि है।