दोस्ती की बीवी से शादी करने वाले मुरली तीसरी बार बने पापा
नई दिल्ली। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार मुरली विजय तीसरी बार ‘पापा’ बन गए हैं। मुरली टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओपनिंग करते है। मुरली ने अपने तीसरी बार पिता बनने की ख़ुशी ट्विटर के जरिए शेयर की। मुरली ने ट्विटर पर अपने बड़े बेटे निरव के साथ नवजात भाई को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की। मुरली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘दो रॉकस्टार, एक बेटा, दूसरे को दुनिया से परिचित करा रहा है।
‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ अपने रिश्ते का हार्दिक पंड्या ने खोला राज
बता दें कि मुरली विजय की पत्नी निकिता उनसे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की पत्नी थीं। उनकी शादी मौजूदा दौर के भारतीय क्रिकेटरों की सबसे विवादित शादी में शुमार है। विजय ने अपने बचपन के दोस्त और साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ को ही अपनी जीवनसंगिनी बना लिया था।
अनुष्का नहीं इस स्टार के साथ विराट शेयर करेंगे टीवी स्क्रीन
पहली बार साल 2012 में मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की वाइफ निकिता से हुई थी। इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से हो गया। दिनेश को जैसे ही अपनी वाइफ और मुरली विजय के अफेयर का पता चला, उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की होगी छुट्टी, वार्न ने चाइनामैन को दिया ‘ब्रह्मास्त्र’
लेकिन जिस वक़्त दिनेश ने निकिता को तलाक दिया वो प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने बाद में निरव को जन्म दिया, जिसके पिता मुरली विजय बने लेकिन असली पिता तो दिनेश कार्तिक ही है। मुरली और निकिता की एक बेटी भी है, जिसका नाम इवा है।