मुंबई पुलिस ने बहती गंगा में धुले हाथ, ले ली सलमान की एक्‍ट्रेस की मौज

मुंबई। रेस 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ट्रोल हो रहा है। इसके डायलॉग और सीन के अबतक कई मीम बन चुके हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा मीम और मजाक डेजी शाह के एक डायलॉग का हुआ है। कॉमन सोशल मीडिया यूजर ने तो ऐसा किया ही उनके अलावा अब मुंबई पुलिस ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए हैं।

मुंबई पुलिस

रेस 3 के ट्रेलर ने फैंस को व्‍यूअर्स को अपने डायलॉग से काफी अट्रैक्‍ट किया है। रिलीज के शुरुआती तीन दिनों तक यू ट्यूब पर ट्रेलर पहले नंबर पर ट्रेंड किया था। लेकिन पहले दिन से डेजी शाह का डायालॉग सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बन गया था।

ट्रेलर में एक फाइटिंग सीन के दौरान बोले गए डेजी के डायलॉग ‘My Business is my business, None of your business.’ ने हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर आ‍कर्षित किया। ज्‍यादातर लोगों ने तो इसका मजाक ही बनाया लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे अच्‍छे तौर पर इस्‍तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें:अलविदा कहते हुए IPL दे जाएगा बड़ी खुशी, लॉन्‍च होगा 2.0 का टीजर

मुंबई पुलि‍स ने एक ट्वीट किया है जिसमें डेजी की तस्‍वीर है और उसके ऊपर-नीचे लिखा है, ‘When someone asked for your personal details online!  My Data is My Data, None of your Data!’ इस मैसेज के जरिए उन्‍होंने बहुत ही इनोवेटिव तरीके से जनता को आगाह करने की कोशिश की है।

पहले भी कई बार सरकारी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्रेंडिंग मीम और पोस्‍टर्स का इस्‍तेमाल कर इंसिपिरेशनल मैसेज दिए गए हैं।

https://twitter.com/Anant52251293/status/996697846693838848

LIVE TV