Mumbai Drug Case: Ananya Panday को Sameer Wankhede ने लगाई फटकार, बोले- ये तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं…
ड्रग्स केस (Mumbai Drug Case) में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) को आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है। शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की थी। इस दैरान अनन्या एनसीबी दफ्तर तय समय से थोड़ा देरी से पहुंची। इसपर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने अनन्या को जमकर फटकार लगाई।
![Ananya Panday grilled by NCB for 4 hours on Friday, summoned again on Oct 25 - India News](https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/story/202110/DSC_86521634894096058_-_Copy_1200x768.jpeg?mNab15s_PXZ0uVyiVPBYz6.37LC55d9v&size=770:433)
समीर वानखेडे ने अनन्या को डांटा और और कहा, “आप को 11 बजे बुलाया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में नही बैठे हैं। ये कोई आपका प्रोडक्शन हाउस नही है ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।” बता दें कि एनसीबी ने दूसरी पर अनन्या को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके लिए उन्हें 11 बजे बुलाया गया था। लेकिन वह 11 बजे की जगह 2 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंची। शुक्रवार को अनन्या से एनसीबी ने करीब 4 घंटे पूछताछ की है। जबकि गुरुवार को उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं अनन्या को अब फिस से पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।
![He is minister, I am a govt employee': Sameer Wankhede replies to Nawab Malik's 'threat' | Latest News India - Hindustan Times](https://images.hindustantimes.com/img/2021/10/21/1600x900/wankhede_1634826970025_1634826976185.jpg)
बता दें कि अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अहम मानी जा रही हैं। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं। उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं। आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे। हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था।