Tokyo Olympics : जीत का जश्न ऐसा भी, यहां मुफ्त में दिया जा रहा डीजल-पेट्रोल!

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। हालांकि इस जश्न को गुजरात के भरूच में एक छोटे से कस्बे स्थित पेट्रोल पंप मालिक ने अलग ही तरीके से मनाया है। पेट्रोल पंप मालिक ने यहां नीरज नाम के हर शख्स को मुफ्त में डीजल पेट्रोल देने का ऐलान कर दिया है।

नेतरंग कस्बे में इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप के मालिक ने रविवार को अपने पंप पर एक बोर्ड लगा दिया। इस बोर्ड में लिखा था कि नीरज नाम के हर शख्स को सोमवार शाम 5 बजे तक 501 रुपए का मुफ्त डीजल पेट्रोल दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी पेट्रोलियम के मालिक ने बताया कि यह ऑफर नीरज चोपड़ा की जीत के सम्मान में पेश किया गया है। यहां नीरज नाम के प्रत्येक व्यक्ति को अपना पहचान पत्र देने में फ्री डीजल-पेट्रोल मिल रहा है।

फिलिंग स्टेशन पर हो रहा है स्वागत

सूत्र बताते हैं कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस तरह के नाम वाले हर व्यक्ति का फिलिंग स्टेशन पर स्वागत करें। वहीं यह फ्री में फ्यूल की बात सुनकर खासा संख्या में लोग फिलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं।

रोप-वे में मिल रही फ्री राइड

गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार रोप-वे में भी नीरज नाम के लोगों को फ्री में राइड मिल रही है। उड़न खटोला की तरफ से कहा गया है कि नीरज नाम के हर शख्स को फ्री में राइड कराई जाएगी।

बागपत : किसान को कुचलकर सड़क पर तड़पता छोड़ गए पुलिसवाले

मेरठ विश्व हिंदू परिषद की ओर बैठक का हुआ आयोजन, ओवैसी को कहा दूसरा जिन्ना

LIVE TV