MTV Roadies: रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने अपने नाम किया खिताब, प्रिंस नरूला की टीम को किया पिछे
MTV के पॉपुलर शो रोडीज रियल हीरोज के इस सीजन को अपना विजेता मिल चुका है. सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. 16वें सीजन का फिनाले रविवार शाम को प्रसारित हुआ, जिसमेंम कश्मीर के रहने वाले अरुण ने प्रिंस नरूला की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को शिकस्त दी. आपको बता दें, अरुण रोडीज में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे.
फिनाले टास्क में अरुण ने अपने गैंग लीडर और साथियों को बचाने का बड़ा टास्क पूरा कर जीत हासिल की. MTV रोडीज ने टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अरुण शर्मा की वीडियो शेयर कर उनकी जीत का ऐलान किया. इस वीडियो में अरुण को रणविजय सिंह ईनाम में जीती बाइक की चाबी दे रहे हैं. अरुण को ईनाम में Droom.in की तरफ से सुपरबाइक दी गई है. इसका ऐलान शो की शुरुआत में ही हो गया था. इसके अलावा अरुण को OYO होम्स की तरफ से एक साल का फ्री स्टे भी मिला.
https://www.instagram.com/p/B1TyW0SgWtL/?utm_source=ig_embed
अपनी जीत के बारे में अरुण ने कहा, ‘मेरे लिए ये सफर थोड़ा अलग था. मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था. रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो. और ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलता, क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है. रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस बुलाया गया. एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था. ऐसा लगता है जैसे आपको साल के बीच में स्कूल में दाखिला मिला हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त हैं और आपको कोई पसंद नहीं करता. भले ही वो गैंग लीडर हो या कंटेस्टेंट्स. पहले दिन से लेकर आखिरी वोट आउट तक सभी लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे. लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विनर बनने तक, ये फीलिंग बहुत शानदार रही है.’