धोनी ने चेन्नई नहीं, बल्कि इस टीम को बताया IPL खिताब का असली हकदार

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर ने किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है।

पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान में सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। सीएसके की तरफ से फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 86 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के ओपनर शुबमन गिल (Shubhman Gill) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं मैदान में ज़्यादा देर टिक नहीं पाया और दोनों ओपनरों के पारी बेकार चली गई।

फाइनल जीतने के बाद सीएसके कप्तान एम एस धोनी ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम केकेआर की तारीफ की। धोनी ने कहा कि, ” सीएसके की जीत के बारे में बात होती रहेगी लेकिन उससे पहले कोलकाता के प्रदर्शन पर बात करनी चहिए। कोलकाता ने जिस तरह से इस टूर्नामनेट में अपनी वापसी की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।” गौरतलब है कि इस सीजन के पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। केकेआर ने सात मुक़ाबलों में से केवल दो ही मुक़ाबले जीते थे। लेकिन एक लंबे ब्रेक के बाद जब यूएई में दूसरे चरण की शुरुआत हुई तो तो टीम ने ज़बरदस्त वापसी करके सबको चौंका दिया। यूएई में खेलते हुए सात मुकाबलों में से पांच में बढ़िया रन रेट से जीत दर कर पहले प्लेऑफ में जगह बनाई। फिर उसके बाद एलिमिनेटर में रायल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया और दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

एम एस धोनी ने आगे कहा कि, “पहले चरण में जैसी स्थिति में यह टीम थी किसी भी टीम के लिए ऐसी स्थिति से उभरकर आना मुश्किल होता। उन्होंने जो बतौर टीम हासिल किया इस टूर्नामेंट में वह कमाल रहा। अगर जो कोई टीम इस आइपीएल का खिताब इस साल कोई टीम जीतने की हकदार थी तो वह केकेआर ही थी। मुझे ऐसा लगता है कि टीम के लिए यह लंबा ब्रेक काम कर गया।”

LIVE TV