MP Board के छात्रों को लिए बड़ी खुशखबरी, 9वीं और 12वीं का कम हुआ सिलेबस

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उबर रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से अकादमिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं और 12वीं के सिलेबस को कम कर दिया गया है।

सिलेबस कम होने से छात्रों को बड़ी राहत मिलि है। इस वर्ष भी देश में चल रहे कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण छात्रों को काफी मुश्किलों सामना करना पड़ा है। इसी को देखते हुए MPBSE ने अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए कक्षा 9वीं और 12वीं के सिलेबस को कम करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के सिलेबस को कम कर दिया है। वहीं, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ICSE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा के छात्रों के भी सिलेबस को कम कर दिया गया था।

LIVE TV