मध्य प्रदेश बोर्ड में किसने किया टॉप, सबसे पहले यहाँ देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट की घोषणा की। 10वीं की परीक्षा में 66.54 फीसदी छात्र-छात्राएं और 12वीं में 68.07 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

10वीं और 12वीं का रिजल्ट
अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार

10वीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया। विदिशा की अनामिका साध ने 99 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं, शाजापुर के हर्षवर्धन परमार ने भी इतने ही फीसदी अंक हासिल किए हैं।

12वीं के टॉपर्स

12वीं बोर्ड में प्रदेश में शिवानी पवार ने टॉप किया। छिंदवाड़ा की शिवानी ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर कला संकाय से टॉप किया है।

वहीं, विज्ञान-गणित में शिवपुरी के ललित पंचोली 98.4 फीसदी हासिल किए।

वाणिज्य में कुमारी आयुषी गेंबुला, 95.7 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है।

कृषि में संतोष रावत ने 95 फीसदी के साथ टॉप किया है।

10वीं के टॉपर्स

1- अनामिका साध, एक्सीलेंट स्कूल, विदिशा, 495 (500)

– हर्षवर्धन परमार, सरस्वती विद्या मंदिर, कालापीपल, शाजापुर, 495 (500)

2- सुभाष प्रसाद पटेल, नवज्योति अकादमी स्कूल, मानपुर, उमरिया, 494 (500)

– प्रभात शुक्ला, सरस्वती शिशु मंदिर, उमरिया, 494 (500)

– संयम जैन, एसवीएम, आगर मालवा, 494 (500)

– राधेश्याम सोंधिया, शासकीय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल, ब्यावरा राजगढ़, 494 (500)

3- चितवन नाईक, सरस्वती शिशु मंदिर, बुरहानपुर, 493 (500)

– आयुषी शाह, सेंट एंटोनी कॉन्वेंट स्कूल, नेपानगर, बुरहानपुर, 493 (500)

– साक्षी लोधी, सरस्वती शिक्षा मंदिर गोटेगांव, नरसिंहपुर, 493 (500)

– प्रिया साहू, शासकीय महाराजा एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर, 493 (500)

– पलक गौतम, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी, अनूपपुर, 493 (500)

हायर सेकेंडरी (साइंस एंड मैथ्स)

1- ललित पंचौरी, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, शिवपुरी, 492 (500)

2- आनंद धाकड़, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, शिवपुरी, 488 (500)

3- विशाल पटेल, देवमुरलीधर हायर सेकेंडरी स्कूल, गोटेगांव नरसिंहपुर, 486 (500)

4- सुनंदा बरसिया, दीप ज्योति हायर सेकेंडरी विद्यालय, सिवनी, 485

5- भूमिका पाटनकर, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, बैतूल, 483, (500)

6- अक्षत जैन, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, चंदेरी, अशोकनगर, 481, (500)

7- दिव्यांशी मिश्रा, कल्पना हायर सेकेंडरी स्कूल, पलेरा, टीकमगढ़, 480 (500)

8- ऋषभ भंडारी, गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल, रतलाम, 480 (500)

9- हिमांशु जैन, किशनचंद साहनी, हायर सेकेंडरी स्कूल, बैरागढ़ भोपाल, 480 (500)

10- डाली अहिरवार, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, सारंगपुर, राजगढ़, 478, (500)

हायर सेकेंडरी (आर्ट)

1-शिवानी पवार, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, उमरेठ छिंदवाड़ा, 476 (500)

2. मयंक कुशवाह, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, गंजबासौदा विदिशा, 472

3. बिंदु कुंवर झाला, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, सीतामऊ मंदसौर, 469 (500)

4. आदित्य जैन, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, दमोह, 463 (500)

5. नितेश राठौर, यूनिक हायर सेकेंडरी, कयामपुर, मंदसौर, 462 (500)

6. डाली राठौर, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, गुना, 461 (500)

7. मुकेश चंद्र, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल, झातला, नीमच, 460 (500)

8. सत्यम दसलानिया, शारदा ब्वॉयज स्कूल, मंडी शाजापुर, 460 (500)

9. माधुरी मांझी, हायर सेकेंडरी स्कूल, हनुमानगढ़ी, दतिया, 460 (500)

10. करुणा यादव, शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल उमरेठ, छिंदवाड़ा, 460 (500)

LIVE TV