MP: कमलनाथ सरकार न बन पाने पर-पार्टी के कुछ विधायकों ने दिलाया झूठा विश्वास…

मध्यप्रदेश। इस वक्त मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार का झंडा लहरा रहा है. इससे आहत अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी हार को लेकर कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. मीडिया के साथ बातचीत उन्होंने कहा कि वो राज्य में अपनी सरकार इसलिए नहीं बचा पाए, क्योंकि पार्टी के कुछ विधायकों ने उन्हें झूठा विश्वास दिया था कि वे उनका साथ नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्वयं मुझे और दिग्विजय सिंह को कुछ विधायकों ने झूठा विश्वास दिलाया था कि वह वापस लौट आएंगे. उनके झूठे विश्वास पर हम दोनों ने भरोसा किया और हम अपनी सरकार नहीं बचा पाए.

 

 

कमलनाथ ने कहा कि झूठे विश्वास में रहने के कारण भाजपा-सिंधिया गठजोड़ की चालों की पूरी जानकारी होने के बावजूद मार्च में वो अपनी सरकार नहीं बचा सके। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि वो लोकसभा में मिली हार से खुद को संभाल नहीं पाए, इसके बाद से ही वो भाजपा के संपर्क में थे। भाजपा की राज्य इकाई ने उन्हें कभी नहीं चाहा, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने राज्यसभा की सीट के लिए उन्हें शामिल कर लिया।

 

MP: स्पेशल ट्रेन से सफर कर प्रवासी मजदूर पहुंचे महाराष्ट्र से अपने राज्य, कोरोना के कुल 2719 मामले हुए …
मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं पर कमलनाथ ने कहा कि अभी हमारे पास 92 और उनके पास 107 विधायक हैं। 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इसलिए हमें उनमें से कम से कम 15 सीटें भाजपा के बराबर आने के लिए जीतनी होंगी। यह आंकड़ों का खेल है।

 

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफे के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली थी।

 

LIVE TV