MP: स्पेशल ट्रेन से सफर कर प्रवासी मजदूर पहुंचे महाराष्ट्र से अपने राज्य, कोरोना के कुल 2719 मामले हुए …

मध्यप्रदेश । कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. तेजी से टेस्टिंग होने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी भागता हुआ नजर आ रहा है. बात करें मध्यप्रदेश की तो इस राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

 

प्रवासी मजदूर

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में इस वायरस से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2719 हो गई है। 524 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

 

 

 

 

 

मध्यप्रदेश के 28 जिलों से संबंधित 347 प्रवासी मजदूर आज महाराष्ट्र के नासिक से मिसरोद रेलवे स्टेशन (भोपाल के पास) पहुंचे। भोपाल के एसडीएम ने कहा कि सभी यात्रियों को स्वास्थ्य जांच के बाद फिट घोषित किया गया है। वे अब अपने संबंधित जिलों में जा रहे हैं, जहां  फिर से उनकी स्वास्थ्य की जांच होगी।
 

LIVE TV